Loading the player...


INFO:
अलवर जिले में रविवार सुबह से शहर सहित कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि एक दिन पहले कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इस तरह का मौसम फसलों के लिए फायदेमंद है। हालांकि रविवार सुबह से घना कोहरा है और सूरज भी निकल आया। जो कोहरे की ओट में होने के कारण तपन पूरी नहीं है। जिसके कारण सर्दी का असर तेज है। | अलवर जिले में दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में मौसम का मिजाज बदला है। शनिवार सुबह राजगढ लक्ष्मणगढ़ सहित कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है। सुबह से बादल छाए हैं। कहीं हल्के बादल हैं तो कहीं घने हैं। जिससे सर्दी का असर बढ़ा है। वहीं
Dense fog in Alwar: VIDEO | अलवर में घना कोहरा :VIDEO: एक दिन पहले हल्की बूंदाबांदी, अब घना कोहरा, फसलों को होगा फायदा - Alwar News | Dainik Bhaskar