Loading the player...


INFO:
रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में नए पुल का विधिवत उदघाटन कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड श्रीनगर डिविजन के तहत पुल का आरसीसी डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने साढ़े 6 महीने में पुल का निर्माण किया । पुल पर वाहनों की आवाजाही को हरी झंडी दी गई। पुल निर्माण से जनता ने भी राहत की सांस ली है। पिछले कई महीनों से जनता पुल निर्माण का इंतजार कर रही थी। पुल निर्माण होने से बस अड्डे से आवागमन भी बंद हो गया है और केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही चमोली जिले के लोगों को राहत मिलेगी ।
Rudraprayag : रुद्रप्रयाग नए पुल निर्माण से लोगों को राहत